Coronavirus in Animals: Hyderabad के चिड़ियाघर के 8 Lion हुए Covid Positive | Boldsky

2021-05-05 57

8 Asiatic lion coronas have been found infected at the Nehru Zoological Park in Hyderabad. The infected lion is isolated. Despite the symptoms of corona in all these lions, their behavior is currently normal. On the matter, the Environment Ministry said that all the infected lions are also eating food in general and treatment of all these has been started. The ministry said that the employees who came in contact with them are being investigated, although not a single case of corona spread from animals to people has been reported so far.

हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित शेर को आइसोलेट कर दिया गया है। इन सभी शेरों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बावजूद इनका व्यवहार फिलहाल सामान्य है। वहीं इस मामले पर पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी संक्रमित शेर सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं और इन सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है, हालांकि जानवर से लोगों में कोरोना फैलने का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।

#Coronavirus